भूख हड़ताल पर बैठे परिवार को पुलिस ने उठाया- जाने क्या है प्रकरण



मऊ। बुधवार को सदर तहसील पर अपनी जमीन को एक चिकित्सक पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए अपने परिवार के साथ एक व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठ गया। बताते चलें कि कौशल सिंह निवासी में नगर जनपद आजमगढ़ की जमीन नगर के शीतला माता मंदिर के समीप है, जिस पर नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर आई मजहर पर सदर विधायक मुख्तार अंसारी के साथ मिलकर कब्जा करने का आरोप लगाया। कौशल सिंह जब अपने पूरे परिजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठा था तभी हठीमदारी चौकी इंचार्ज दल बल के साथ आए और अनशन पर बैठे लोगों को उठा दिया। चौकी इंचार्ज का कहना था कि उन्होंने अनशन करने की अनुमति प्रशासन से नहीं लिया है। जबकि धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि इस बात की सूचना हमने पंजीकृत डाक से प्रशासन को भेज दिया है। प्रकरण के संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि ने सदर एसडीएम से मामले को जानना चाहा तो उनके कर्मचारी द्वारा बताया गया कि एसडीएम साहब विभागीय मीटिंग में व्यस्त हैं।

इस संबंध में डॉक्टर आई मजार ने बताया कि वहां हमारी जमीन है जिसका कागज हमारे पास मौजूद है सदर विधायक मुख्तार अंसारी से हमारा कोई संबंध नहीं है उनका नाम लेकर मुझे फसाने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments