शरद गुप्ता
आजमगढ़। वैश्विक बीमारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण को सूबे में रोकने के उद्देश्य से दिए गए शासनादेश का अनुपालन कराने के लिए रविवार को शहर क्षेत्र में रूट मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
शहर कोतवाली परिसर में रविवार को दिन में जुटे सैकड़ों पुलिसकर्मी शहर कोतवाल धीरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च करते हुए निकले। इस दौरान सबसे आगे चल रहे पुलिस वाहन पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद से शहर कोतवाल आमजन से कोरोना गाइड लाइन एवं जिले में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन करने की अपील करते देखे गए। रूट मार्च के दौरान सुरक्षा कवच से ढंके पुलिसकर्मियों भारी-भरकम संख्या लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई थी। शहर कोतवाली से निकाला गया रूट मार्च मातबरगंज, चैक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कोतवाली पहुंच कर समाप्त हो गया।
0 Comments