एमएससी छात्रा के हत्यारों को मिले फांसी की सजाः डा. पूनम तिवारी

मूलतः आजमगढ़ की रहने वाली छात्रा से कानपुर में दुष्कर्म के बाद हुई हत्या



आजमगढ़। कानपुर में एमएससी की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने से आक्रोशित नारी शक्ति संस्थान का प्रतिनिधिमंडल डा. पूनम तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग किया। पत्रक में पांच सूत्रीय पत्र भी सौंपा गया।

सौंपे गए पत्रक में नारी शक्ति संस्थान सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा कि प्रदेश के कानपुर जिले के एक बाजार में रहने वाली व मूल रूप से आजमगढ़ के एक गांव निवासी एमएससी की छात्रा के साथ हुए बीते 29 दिसंबर 2021 को दुष्कर्म कर हत्या की घटना से नारी शक्ति मर्माहत और आक्रोशित है। घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए डा तिवारी ने कहा कि आज तक उक्त युवती के परिजनों को न तो मुआवजा मिला न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही हो सकी। जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर संबंधित लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित नहीं किया जाएगा तो संस्थान मुखर होने को बाध्य होगी।

संस्था की पांच सूत्री मांगो में मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाए, परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराया जाए क्योंकि अभियुक्त के पिता पुलिस कांस्टेबल है जो जांच को प्रभावित करेंगे जिससे निष्पक्ष जांच असंभव है, तय समय सीमा के अंतर्गत दोषियों को फांसी की सजा हो, जो अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए नजीर बनें और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करने की मांग शामिल रही। इस अवसर अंशु अस्थाना, दीपशिखा पांडेय, रश्मी डालमिया, पूनम जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments