शादी समारोह...दुल्हन के पिता की अचानक मौत के बाद मचा कोहराम



आजमगढ़। जिले में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पिता की मौत के बाद कोहराम मच गया। इससे शादी स्थगित होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों परिवार के लोगों ने शव को घर में रखकर शादी का कार्यक्रम पूरा करने के बाद पिता के अंतिम संस्कार का फैसला किया। बुधवार रात किसी तरह से शादी हुई फिर गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार का कार्यक्रम किया गया। खुशी के बीच आई गम की इस घड़ी से पूरा परिवार दुखी है।

जानकारी के अनुसार, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चेतरा गांव निवासी अमरनाथ सिंह (50) की तीन बेटी और एक पुत्र है। दूसरे नंबर की बेटी कुमारी तान्या सिंह की बरात बुधवार की शाम जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौना गांव से आ रही थी। उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार बरात के स्वागत के लिए तैयार थे।

बरात रास्ते में थी कि तभी लगभग पांच बजे अमरनाथ सिंह लड़खड़ाकर गिर गए। उन्हें फूलपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते हुए परिवार में मातम छा गया। आनन-फानन बेटी का सिंदूर दान कर विदाई कर दी गई। फिर उनकी बेटी वापस घर आ गई। बेटी पिता के शव को लिपट कर रोने लगी। उनका अंतिम संस्कार दूसरे दिन गुरुवार की सुबह दुर्वासा धाम में किया गया।

Post a Comment

0 Comments