नई दिल्ली। नया साल अपने साथ कई तरह के बदलाव भी लेकर आया है, जिसका सीधा असर ऑनलाइन यूजर्स पर पड़ेगा। 1 जनवरी 2022 से गूगल की तरफ से नियमों में बदलाव किया गया है। साथ ही आज से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो गया है। इसके अलावा नए साल से सिम कार्ड वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है।
सिम कार्ड वेरिफिकेशन्स
दूरसंचार विभाग के नए नियम के मुताबिक 9 से ज्यादा सिम रखने वाले यूजर को सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट यानी बंद कर दिया जाएगा। क्वज् का नया निमय 7 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया है। वेरिफिकेशन नहीं करने पर सिम को नए साल से बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 9 से ज्यादा सिम कार्ड की आउटगोइंग कॉल को 30 दिनों के अंदर बंद कर दी जाएगी। जबकि इनकमिंग कॉल को 45 दिनों के भीतर बंद करने का आदेश है। अगर सब्सक्राइबर इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
ऑनलाइन पेमेंट
गूगल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देश पर नियमों में बदलाव किया है। जिसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा। यह नया नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे गूगल एड , यू-ट्यूब , गूगल प्ले स्टोर, और अन्य भुगतान सर्विस पर लागू होगा। 1 जनवरी के बाद ग्राहकों को मैन्युअल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ ही एक्सपायरी डेट याद रखनी होगी। यूजर्स को 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डिटेल दर्ज करनी होगी।
ऑनलाइन फूड मंगाना हुआ महंगा
केंद्र सरकार की तरफ से जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी ऐप पर 5 फीसदी टैक्स लगाया गया है। यह नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो रहा है। ऐसे में 1 जनवरी से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो सकता है। बता दें कि अभी तक ऐप से फूड आर्डर करने पर रेस्टोरेंट को 5 फीसदी टैक्स देना होता था, जिसे हटाकर ऐप पर लागू कर दिया गया है। यह टैक्स जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड रेस्टोरेंज से खाना आर्डर करने वाले ऐप पर लागू होगा।
0 Comments