थोड़ा सा माखन खिलाकर वो ग्वालन धनको की राजधानी हो गई....





वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भजन सम्राट अनूप जलोटा का स्वागत

आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोमवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा का पुष्प वर्षा और मंगल गीत के साथ स्वागत हुआ। वेदांता परिवार के स्काउट टीम ने कार्यक्रम स्थल तक मार्चपास्ट करते हुए ले गये। तत्पश्चात् नागभूषण पाण्डेय ने व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित कराते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। जहां भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए बच्चों से रूबरू होते हुवे बताया कि गायिकी की उस विधा को मैं गाता हूं जिसकी रचना कवि और साहित्यकार करते हैं और जो हमें उस परम् सत्ता से जोड़ते हुए हमारे हृदय को सुकुन व शान्ति प्रदान करती है। अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा कि आप पढ़े और आगे बढ़े जिससे सिर्फ आप का ही नाम न हो बल्कि आप के स्कूल, गांव एवम् देश का नाम हो। उन्होंने बताया कि बच्चों सच में आप सबों में एक बहुत ही बेहतरीन टैलेंट है उसको निखारेएवम् खूब मेहनत करें मंजिल आप की कदम चूमेगी।

बच्चों द्वारा आग्रह करने पार उन्होंने भजन की कुछ पंक्तियां गुनगुनाया। राम सीताराम राम सीताराम... व थोड़ा सा माखन खिलाकर वो ग्वालन धनको की राजधानी हो गयी....। बच्चो ने भजन सम्राट को अपने बीच पाकर अत्यंत खुश थे एवम् सीनियर विंग्स के बच्चों ने एक एक करके उनसे ऑटोग्राफ लिया जिसे देते वक्त अनूप जलोटा जी अत्यंत प्रसन्न चित्त नज़र आएँ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह एवम् संरक्षक अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से भजन सम्राट अनूप जलोटा को गुलदस्ता एवम् अंगवस्त्रम प्रदान कर अपनी कृतज्ञता जताई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर एस शर्मा, वाइस प्रिंसीपल मिस निकिता सिंह, नागभूषण पांडे, अर्चना श्रीवास्तव, उजाला गुप्ता, नीलम चौहान, सोनम सिंह, मधु राय, रीना यादव, कुसुम पटवा, इंद्रजीत सहनी, इर्तेजा निशात, फहीम अहमद, बबिता वर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह जी आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments