विजय यादव
मार्टिनगंज/आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के आस-पास के गांव में लाख बंदिशों के बावजूद भी किसान धान काटने के बाद कम्बाईन मशीन द्वारा काटी गई फसल अवशेष को जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही फसल अवशेष को जलाने का कार्य दीदारगंज के खरसहन खुर्द गांव में किसान द्वारा किया गया है। फसल अवशेष को जलाने से चारो तरफ धुएं का अम्बार लग गया चारो तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण फैल गया इसके बावजूद किसान अपने पराली धड़ल्ले से जला रहे है।
0 Comments