जहानागंज में तमंचे के बल पर लूटा चेन, मोबाइल व नगदी



आजमगढ़। जनपद में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक बाइक सवार युवक को लूट लिया। युवक को तमंचा सटाकर बदमाशों ने उसके गले की चेन, मोबाइल और पर्श में रखे तीन हजार रुपये छीन लिए। बदमाश युवक की बाइक की चाभी भी लेकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पीड़ित ने जहानागंज थाने में अज्ञात बदमाशों के लिए तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के रमदशपुर गांव निवासी राकेश कुमार यादव गुरुवार की दोपहर चिरैयाकोट से शारदा सहायक नहर के बगल से गुजरी सड़क के रास्ते अपने घर जा रहा था। जहानागंज थाना क्षेत्र के अभिलाषन गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक दी।

जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने बाइक से उतरकर उसे तमंचा सटा दिया। बदमाशों ने उसके गले की चेन और मोबाइल के साथ ही पर्श में रखे तीन हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उसकी बाइक की चाभी भी निकालकर ताड़ी की भाग निकले। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। युवक ने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई और उसे लेकर थाने पहुंची। जहां युवक ने पूरी आपबीती बताई। युवक ने तीनों बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments