समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत
बूढ़नपुर/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मुस्तकीन सिद्दीकी लखनऊ से रविवार को पहली बार अपने गृह जनपद आजमगढ़ आते समय रास्ते में युवा व सपा समर्थकों ने जोर दार स्वागत किया। कौड़िया बाजार में आयोजित स्वागत समारोह में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सपा युवा नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहां नवजवान विरोधी, किसान विरोधी मजदूर विरोधी जन विरोधी इस सरकार में महंगाई चरम पर चल रही है। एक तरफ जहां डीजल, पेट्रोल ,गैस के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं आलू प्याज ,सरसों के तेल सहित अन्य कई खाद्य सामग्रियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। आम आदमी महंगाई दर महंगाई की मार झेलता हुआ अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने आह्वान किया है कि वह भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे इसके कारनामों का पर्दाफाश हो सके। इस अवसर पर हाफिज आरिफ, अन्नू, मुनौव्वर, मोहम्मद यशदानी, मोहम्मद यासिर, मुहम्मद फैजान, मोहम्मद फहद, मोहम्मद रईस, मानिक, श्रवण यादव, अंगद यादव, इंद्रदेव यादव, रामदरश यादव, रानू निषाद, जनार्दन चौवे, प्रधान रणविजय राजभर, संतराम यादव, मुहम्मद खालिक गुड्डू, सरफराज अहमद, माधवराम, फखरूद्दीन अहमद, सद्दाम, विनोद राजभर सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments