मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
धीरेंद्र यादव
फूलपुर/आजमगढ़। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मकसुदिया पुर धन्नी में दो पक्षो में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित 2 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मकसुदिया पूरा धन्नी गांव में सोमवार को सुबह किसी बात लेकर को लेकर दोनों पक्षो में कहना सुनी शुरू हो गई। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट भी शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष हरिशंकर यादव 55 वर्ष पुत्र ठकुरी, अनिल पुत्र हरिशंकर 25 वर्ष, बिंदु 52 वर्ष पत्नी हरिशंकर यादव घायल हो गए। जिसमे गम्भीर रूप से हरिशंकर यादव को फूलपुर सी एच सी अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डॉक्टरों ने हरिशंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के पास 3 लड़के एवं 2 लडकिया हैं।मृतक के पुत्र ने आलोक यादव ने गांव के सुरेंद्र विश्वकर्मा , सूरज विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है । फूलपुर कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि तहरीर मिल गयी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । दूसरे पक्ष के कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है ।
0 Comments