मुबारकपुर क्षेत्र में फैले डायरिया से बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक

  


आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मुबारकपुर क्षेत्र में फैले डायरिया एवं अन्य बीमारियों से जनता के बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रत्येक तीसरे दिन एंटी लार्वा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।

जमा हुए पानी के स्थान पर जला हुआ डीजल डालें, ताकि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य रोगों के मच्छर एवं कीटाणु विकसित ना होने पाए। जहां पर डायरिया के केस आए हैं, वहां पर प्रत्येक दिन फागिंग एवं मेलाथियान पाउडर का छिड़काव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments