24 अगस्त को होगा श्री श्री 1008 संत शिरोमणी गणीनाथ जी पूजनोत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन



आजमगढ़। मध्यदेशीय (कान्दू) वैश्य महासभा नगर (शाखा) के तत्वावधान में आगामी 24 अगस्त दिन रविवार को श्री श्री 1008 संत शिरोमणी गणीनाथ जी पूजनोत्सव एवम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणी गणीनाथ पूजनोत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन मातबरगंज स्थित बिहारी जी का मन्दिर निकट राधे का गोला के पास किया गया है। हवन पूजन के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जो राधे का गोला से शुरू होकर कालीनगंज, काली चौरा, बड़ादेव, चौक, शंकर जी मूर्ति, चौक, सब्जी मंडी चौक, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक होते हुए राधे का गोला पर समापन होगा। इसके उपरांत सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments