लखनऊ। प्रदेश के रामपुर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। बहनों की खुशियों के लिए अपनी पांच बीघा जमीन गिरवी रखने वाला एक युवा किसान, जब उसे वापस हासिल न कर सका, तो मायूसी और तनाव में उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी 22 वर्षीय प्रेमपाल राठौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमपाल की जिंदगी बचपन से ही संघर्षों से भरी रही। करीब 16 साल पहले मां का निधन हो गया और पिता साधु बनकर घर छोड़ गए। घर की जिम्मेदारी छोटे से उम्र में ही प्रेमपाल के कंधों पर आ गई। चार साल पहले अपनी दोनों बहनों की शादी के लिए उसने पांच बीघा पुश्तैनी जमीन गिरवी रख दी। बहनों का घर बस गया, लेकिन जमीन छुड़ाने का सपना अधूरा रह गया।
परिजनों के अनुसार, प्रेमपाल ने अपनी शादी नहीं की थी और सारा ध्यान परिवार की जिम्मेदारियों पर लगाया। जमीन छुड़ाने की कोशिशें नाकाम होने से वह गहरे तनाव में रहने लगा। इस बीच, बहनोई उसे बरेली के बहेड़ी कस्बे ले गए, जहां उसके लिए जूस का ठेला लगवा दिया। काम तो चलने लगा, लेकिन मन में बोझ और निराशा खत्म नहीं हुई। घटना वाले दिन भी प्रेमपाल चुपचाप था। परिवार को लगा कि शायद वह थका हुआ है, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी लाश घर में फंदे पर लटकी मिली। गांव में खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमपाल मेहनती और जिम्मेदार युवक था। लेकिन आर्थिक तंगी और जमीन छुड़ाने में असफलता ने उसे तोड़ दिया।
0 Comments