आज़मगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर के उपरांत, ग्राम मोजरापुर स्थित प्राचीन श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण बरही उत्सव बड़े धूमधाम से श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजकों प्रमुख समाजसेवी रामचंदर यादव व भाजपा नेता संजय यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। बरही उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को फूलों, दीपों और रंग-बिरंगी झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था। भगवान के बालरूप का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें झूले पर विराजमान किया गया, और संकीर्तन के साथ झूला झुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रोच्चारण और श्रीकृष्ण स्तुति से हुई। इसके पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। बाल-गोपाल की लीला का संक्षिप्त मंचन भी किया गया, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहना के साथ देखा। बच्चों ने राधा-कृष्ण और गोप-गोपियों की वेशभूषा में रास-लीला प्रस्तुत की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन वितरित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर समिति के संयोजक रामचंद्र यादव व भाजपा नेता संजय कुमार यादव ने कहा कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से निरंतर चल रहा है । इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, परंपरा और भक्ति के मार्ग से जोड़ना है। यह आयोजन सभी भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के प्रति प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक बना हुआ है। इस आयोजन में पूर्व श्री कृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, चीनी मिल के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार वर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मंतराज यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments