सपा विधायक पूजा पाल को सदन में सीएम योगी की तारिफ करना पड़ा भारी... अखिलेश ने किया सस्पेंड!


लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है क्योंकि उन्होंने भरे सदन में योगी सरकार की तारिफ की थी। सपा विधायक पूजा ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. इसके एक दिन बाद ही पूजा को पार्टी से निष्कासित कर दिया। अपने निष्कासन पर पूजा ने कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं, जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। जब सही होगा तो सही बोला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर पूजा पाल हैं कौन?
पूजा पाल कौशांबी के चायल सीट से विधायक हैं। उनके पति राजू पाल की 2005 में हत्या हुई थी, जिसका आरोप आतिक अहमद पर लगा था। इसी साल पूजा की राजू से शादी हुई थी। शादी के महज 10 दिन बाद ही पूजा का सुहाग उजाड़ दिया गया। दिनदहाड़े उनके पति राजू पाल की हत्या कर दी गई। राजू पाल उस समय इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधायक थे। हत्या का आरोप माफिया अतिक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा। इसके बाद बहुजन समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पति का जगह चुनाव में उतारा, लेकिन वह हार गईं।
पूजा पाल 2007 में बसपा से पहली बार विधायक बनीं। इलाहाबाद पश्चिमी सीट से उन्होंने अतीक के भाई अशरफ को हराया था। इसके बाद 2012 में भी वह चुनी गईं। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह को जीत मिली। इसके बाद पूजा सपा में शामिल हो गईं। 2022 के चुनाव में वह कौशांबी के चायल सीट से विधायक बनीं।
पूजा पाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने कभी मेरा साथ कभी नहीं दिया। वह हमेशा से दोहरी राजनीति करते आए। वह जिस अपराधी माफिया के साथ थे, उसी के साथ रहे। मैं पीड़ित थी पर वह मेरा साथ कभी नहीं दे पाए। मैंने तो किसी का नाम लिया नहीं, मैंने तो बस सदन के माध्यम से अपना धन्यवाद दिया था। वहीं, भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा अभी कोई प्लान नहीं है। दरअसल, बीते दिन विधानसभा में ‘विकसित यूपी 2047’ पर चर्चा के दौरान पूजा पाल ने योगी सरकार का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति महिलाओं का उत्थान किया है। अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। इसके अगले ही दिन पूजा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments