मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के करौदा महाजन गांव में रविवार रात बिस्तर पर सोई कक्षा तीन की छात्रा तमन्ना और उसके भाई कक्षा दो के छात्र पारस को सांप ने डस लिया। दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन शामली अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दोनों की मौत हो गई। अस्पताल से लौटते हुए परिजन दोनों को बचाने के लिए झाड़-फूंक के लिए भी लेकर गए। करौदा महाजन निवासी राजेश कुमार पंजाब के जालंधर में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नि प्रतिभा अपनी बेटी तमन्ना (11) और बेटे पारस (07) के साथ गांव में रह रहती है। रविवार रात भाई-बहन बिस्तर पर सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने पारस के होंठ और तमन्ना की उंगली पर डस दिया। देर रात दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। मां की आंख खुली। गांव के ही चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया।
चिकित्सक के सुझाव पर परिजन दोनों को शामली चिकित्सालय में ले जाने लगे। इसी दौरान कमरे के कोने में बैठा सांप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सांप को जिंदा पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया। भाई बहन को परिजन शामली ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार को दोनों की मौत हो गई। जालंधर से पिता राजेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। शामली से लौटते हुए परिजन दोनों बच्चों को झाड़-फूंक कराने के लिए भी लेकर पहुंचे। ग्रामीण राजेश के घर सन्नाटा पसरा है। देर शाम तक दोनों बच्चों को लेकर परिजन नहीं पहुंचे थे। सर्पदंश की जानकारी मिलते ही सुबह से ही घर पर ग्रामीणों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था।
0 Comments