लखनऊ। प्रदेश के बाराबंकी में दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली। एक युवती दूसरी के घर पहुंची और दोनों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जब परिजन ने उनसे दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह दोनों शादी कर चुकी हैं और अब वह साथ ही रहेंगी। ये मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ से सामने आया है, जहां दोनों में से एक लड़की पहले से ही शादीशुदा है, जिसके घर दूसरी पहुंची थी।
हैदरगढ़ में एक शादीशुदा युवती के ससुराल में उसकी दोस्त से मिलने के लिए पहुंची। युवती के ससुराल वाले खेत पर गए हुए थे। आकर देखा तो दोनों कमरे के अंदर बंद मिलीं। हैदरगढ़ के एक गांव की युवक की शादी इसी साल 17 मई को दोनों में से एक युवती के साथ हुई थी। 24 अगस्त को जब युवती का पति मजदूरी पर गया और सास-ससुर समेत बाकी ससुराल वाले बाहर गए। तब युवती की दोस्त घर आई।
जब शाम में युवती के ससुराल वाले वापस पहुंचे तो अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा नहीं खुलने पर घर पर गांव वालों की भी भीड़ लग गई। अनहोनी की आशंका पर सभी दरवाजा तोड़ने की तैयारी करने लगे, जिसकी भनक लगते ही महिला ने दरवाजा खोल दिया। महिला ने जब दरवाजा खोला तो उसके साथ एक दूसरी युवती थी, जिसने ससुराल वालों को बताया कि वह दोनों एक-दूसरे को पसंद करती हैं और दोनों ने पहले ही शादी कर ली है।
शादीशुदा युवती ने ससुराल वालों से कहा कि या उसकी दोस्त उसके साथ रहेगी या फिर वह युवती के साथ चली जाएगी। मामला इतना बढ़ा की पुलिस तक बात पहुंच गई, जिसके बाद थाने के दारोगा राकेश यादव मौके पर पहुंचे। दारोगा ने भी दोनों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों साथ में रहने पर अड़ी रहीं। ऐसे में पुलिस ने सभी को उनके घर भेज दिया। सब इंस्पेक्टर राकेश यादव ने बताया कि मामला हैदरगढ़ के गांव से सामने आया है, जहां दो युवतियों ने शादी करने की बात कही और साथ में रहने की जिद पर अड़ गईं। हालांकि, मामले को शांत कराकर सभी को उनके भेज दिया गया है।
0 Comments