नुकीले लोहे की रॉड से वार कर बुजुर्ग की नृशंस हत्या.. उसरगांवा में गांव में दहशत!


आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवा गांव में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला की सिर पर नुकीले लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी। वार इतना भीषण था कि उनकी एक आंख बाहर आ गई। सुबह पड़ोस की एक महिला दूध लेने आई तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया।
सूचना पर डायल 112, बरदह और दीदारगंज थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक गांव के बाहर पोखरी के भीटे पर बने कमरे में अकेले सोते थे और रोज अपने भाई सत्यनारायण सिंह के घर भोजन करते थे। उनकी पत्नी सुमन सिंह, जो स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं, व पुत्र मनोज गाजीपुर जनपद के मनिहारी गांव में रहते हैं। तीन दिन पूर्व ही वे तेरहवीं कार्यक्रम में गांव आए थे और लौट गए थे।
मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, जिससे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुत्र मनोज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments