आजमगढ़: अबूझ हाल में गोली लगने से युवक की मौत... जांच में जुटी बिलरियागंज पुलिस!


आज़मगढ़।
जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव निवासी नौसाद 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद आजम की शुक्रवार की सुबह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घंटो बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पंहुची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पंहुची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आज सुबह बिलरियागंज के भगतपुर बघेला गांव से सूचना मिली की एक व्यक्ति ने पारिवारिक समस्या से परेशान होकर अवैध पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments