आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार में बुधवार की देर रात्रि पुलिस उपाधीक्षक एल आई यू ( प्रज्ञान) विभाग की गाड़ी जौनपुर से आजमगढ़ जाते समय विद्युत पोल से टकरा गई जिस गाड़ी में बैठे पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अजय त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिस उपाधीक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस समय उनका इलाज शहर की एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
0 Comments