एक करोड़ दहेज मांगने के आरोप में GST अधिकारी के खिलाफ FIR...आजमगढ़ निवासी लड़की के पिता ने की थी शिकायत!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तैनात जीएसटी अधिकारी सचिन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। सचिन सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जीएसटी अधिकारी सचिन सिंह और उसके परिजनों पर एक करोड़ रुपये का दहेज मांगने का आरोप है। साथ ही दहेज के खातिर तय रिश्ते को छोड़कर चोरी-छिपे दूसरी शादी फिक्स कर लेने का भी आरोप लगा है। उधर बेटी का रिश्ता टूटने से आहत आजमगढ़ निवासी पीड़ित पिता ने लखनऊ के चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। सचिन सिंह के चाचा विनीत सिंह गोरखपुर जिले में एडीएम के पद पर तैनात है। आजमगढ़ निवासी संजय सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी शिखा की शादी अयोध्या निवासी सचिन सिंह से तय की थी। ये रिश्ता 51 लाख रुपये नगद और एक क्रेटा कार दहेज के साथ तय हुआ था। सचिन सिंह मौजूदा समय में गाजियाबाद में वाणिज्य कर अधिकारी (जीएसटी) के पद पर तैनात है। पीड़ित ने बताया कि उसने 30 लाख रुपये सचिन को उसके परिजनों के सामने दिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ के होटल ग्रांड एस आर में बरीक्षा और गोद भराई का कार्यक्रम हुआ था। सचिन सिंह के चाचा विनीत सिंह गोरखपुर में एडीएम है। सचिन और शिखा की शादी पिछले साल 23 नवंबर को होनी थी। बेटी की शादी के लिए पीड़ित पिता ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को बुक भी करा लिया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही सचिन के परिवार वालों ने दहेज की मांग को बढ़ा दिए था। पीड़ित ने बताया कि लड़के वालों ने 50 लाख रुपये और दहेज देने की मांग करने लगे थे। लड़ने वालों ने कहा कि दूसरे रिश्ते वाले एक करोड़ रुपया दहेज दे रहे हैं। सचिन के परिवार वालों की डिमांड के आगे बेबस पिता ने बारात के समय बाकी पैसा देने के लिए कहा था। इसी बीच पीड़ित परिवार को पता चला कि सचिन अपर जिला जज की बेटी से लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित अमारा फार्म एंड रिसोर्ट में शादी करने जा रहा है। दोनों की शादी 8 मई 2025 को होनी है। पीड़ित पिता ने बताया कि सचिन के इस कृत्य से उसकी बेटी को मानसिक आघात पहुंचा है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो गई है। साथ ही आर्थिक क्षति भी हुई है। पीड़ित पिता ने सचिन सिंह की अपर्णा के साथ होने जा रही शादी को रुकवाने के लिए चिनहट थाने में तहरीर दी है। साथ ही सचिन उसके पिता विनोद सिंह और भाई विनीत सिंह और अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments