कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत प्रिया चौहान ने बढ़ाया मान...सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान!


आजमगढ़। कोटा राजस्थान में आयोजित अण्डर-20 जूनियर पुरुष/महिला राष्ट्रीय चौम्पियनशिप 2025 में आजमगढ़ की प्रिया चौहान ने 55 किग्रा0 भार में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया तथा कांस्य पदक जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया। प्रिया चौहान वर्तमान समय में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात जय प्रकाश यादव उप क्रीडाधिकारी एवं गोविन्द यादव कुश्ती प्रशिक्षक की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में प्रिया चौहान को जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ी को साल, मोमेंटो एवं आर्थिक सहयोग करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय शंकर यादव एवं आनंद देव उपाध्याय उपाध्यक्ष कुश्ती संघ, शंभू नाथ यादव पूर्व प्रमुख ,राधा मोहन गोयल, जयप्रकाश यादव, राम अवध यादव, युगांत उपाध्याय, प्रवीण कुमार यादव, सत्यवान यादव, रामवृक्ष यादव ,विमल यादव,गोविन्द यादव, आदि कुश्ती प्रेमियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments