आजमगढ़। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन आजमगढ़ की बैठक कुर्मी टोला स्थित कैम्प कार्यालय पर आहुत की गयी। जिसमे बास्केटबाल के विकास एवं लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए जिला ईकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत संघ की सर्वसम्मति से सचिव पद पर राहुल यादव अध्यक्ष पद पर विशाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भोला त्रिपाठी व मनीष गुप्ता, अनवर अली, सहसचिव पद पर आलोक सिंह व सुरज चौहान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, टेक्निकल एडवाइजर अरूण पाण्डेय ‘नीना’ संरक्षक की भूमिका में बलवंत यादव एवं अभिषेक जायसवाल दीनू नियुक्त किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक अभिषेक जायसवाल दीनू ने विधिवत तरीके से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन आजमगढ़ अपने नये सदस्यों का स्वागत करता हैं संघ को विश्वास है कि इन नवनिर्वाचित सदस्यों के योगदान से आजमगढ़ में बास्केटबाल खेल को नई उँचाईयां मिलेगी । जिससे जिले व अपने प्रदेश का नाम रोशन होगा, हम सभी नये सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हैं और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना करते हैं।
0 Comments