आजमगढ़। जिले के बनकट स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर की। समर कैंप के पहले दिन से ही बच्चों में उत्साह और उमंग की लहर देखने को मिली। बच्चों ने ज़ुम्बा डांस, योगा, लूडो, शतरंज, कैरम, म्यूज़िक क्लासेस सहित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर में विशेष रूप से एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाया गया, जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी लीं और खुशनुमा पलों को कैद किया। यह समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक संचालित किया जा रहा है। आगामी दिनों में कैंप के अंतर्गत अबैकस, कैलीग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट, वैदिक मैथ्स, म्यूज़िक क्लासेस, डांस, लीडरशिप वर्कशॉप, स्टोरीटेलिंग, वॉटर पार्क आदि गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से बच्चे न केवल मनोरंजन करेंगे बल्कि नई-नई बातें भी सीखेंगे। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “यह समर कैंप न केवल शैक्षणिक विकास के अतिरिक्त आनंद का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों को जीवन कौशल भी सिखाएगा, जो उनके भविष्य में काम आएगा।” बच्चों ने भी पहले दिन की गतिविधियों में भाग लेकर अत्यधिक आनंद उठाया और आने वाले दिनों के प्रति उत्साह व्यक्त किया। उन्हें ताजगी प्रदान करने के लिए रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया जिससे उनमें विशेष ऊर्जा का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में शिवाजी सिंह, अहमद अजाज, सुप्रिया राय, सोनम सिंह, आरती सिंह, नीलम चौहान, बड़ेश्वर गिरी, रजनीश यादव, इंद्रजीत साहनी, अनीता सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 Comments