आजमगढ़। सीबीएसई शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किए जाने के बाद समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला की छात्रा हाजरा मजीद ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उधर, इंटरमीडिएट के अब तक आए नतीजों के अनुसार चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल के आर्यन गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिले में अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। अगर अब तक के नतीजों की बात करें तो सीबीएसई हाईस्कूल के अब तक के नतीजों के अनुसार सेंट जेवियर्स स्कूल के मतदत्त अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले में दूसरा स्थान, चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल के समर सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान, आलिया पब्लिक स्कूल बलरियागंज के शेख मुजीफ मुजाहिद ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर चौथा स्थान, चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल के अर्थू दुबे ने 97 प्रतिशत अंक पाकर पांचवां स्थान, चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल की रक्षा राय व आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की जैनब सईद ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर छठा स्थान, तथा आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की इंशा आजम व मदीहा ने 96 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले में सातवां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के अब तक आए परिणाम के अनुसार चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल के आरएन गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले में प्रथम स्थान, चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल की मुद्रा यादव ने 96.7 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला की आयुषी यादव व चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल के दिव्यांश मिश्रा ने 96 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान तथा आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की सानिया, फैसल तौफीक, अशिता बरनवाल व स्नेहा यादव ने 94 प्रतिशत अंक पाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
सर्वाेदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के 12 वीं कक्षा से मानविकी वर्ग के आयुष कुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94.8ः अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त युवराज सिंह ने 91.8 प्रतिशत तथा अंकुर वर्मा ने 90.2 प्रतिशत मानविकी वर्ग से अंक प्राप्त किया। अल्पना यादव 88.6ः एवं कुनाल श्रीवास्तव ने 87 प्रतिशत गणित वर्ग से तथा राज कुमार यादव 88 प्रतिशत एवं सरगम रस्तोगी ने 86.6 प्रतिशत बॉयोलाजी वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग से रिति यादव 87.2 प्रतिशत तथा प्रिया गुप्ता ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से अंकित यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सौरभ राव 94.2 प्रतिशत वंशिका राव 93.6 प्रतिशत, अक्क्षत बरनवाल 93.2 प्रतिशत, अदिती ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। ंविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस क्रम सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 12वीं की छात्रा श्रद्धा शर्मा ने 95 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे स्थान पर प्रिन्स कुमार 92.4 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी जगह बनाई। तीसरे स्थान पर सिद्धान्त सिंह 92 प्रतिशत रहे तथा चतुर्थ स्थान पर अंशुमान श्रीवास्तव 91.8 प्रतिशत रहें। तथा आस्था सिंह ने 89.6ः प्राप्त कर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। इसी प्रकार अतुल सिंह 88.2 प्रतिशत, भव्य राय 87.2 प्रतिशत, नितिन यादव 86.8 प्रतिशत आदित्य राज सिंह 86 प्रतिशत, आदि छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया एवं अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार 10वीं के परीक्षाफल में शशांक गुप्ता 93 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुष यादव 92.2 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई । तीसरे स्थान पर जया मिश्रा ने 90.2 प्रतिशत चतुर्थ स्थान पर सौम्या मौर्या 90 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर अनामिका यादव 89.4 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी विशेष जगह बनाई। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक रामलखन मौर्य, प्रबन्धक डी. पी. मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोआर्डिनेटर आनन्द मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
वहीं चिल्डेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहला अध्याय जोड़ दिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा आज जारी किए गए बोर्ड के परीक्षा परिणार्माे में संस्थान का वर्चस्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कायम रहा। 12वीं कक्षा के लिए विघ्द्यालय से कुल 400 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 398 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षाफल 99.5 प्रतिशत रहा। आर्यन गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मुद्रा यादव ने 96.7. प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और दिव्यांशी मिश्रा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक, 96 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 209 मेधावियों ने 70 प्रतिशत से अधिक जबकि 330 प्रतिभाशालियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में पंजीकृत 293. विघ्द्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और विघ्द्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। समर सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल करके जहां पहला स्थान प्राप्त किया वहीं अथर्व दूबे 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और रक्षा राय 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय के 34 होनहारों ने 90ः से अधिक अंक प्राप्त किया जबकि 104 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक, 173 विघ्द्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक और 226 प्रतिभाओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी। संस्थापक प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी शैक्षणिक सलाहकार एस.पी. शुक्ल, उपाध्यक्षा स्त्री नियति त्रिपाठी, उप प्रबंधक वेदांत त्रिपाठी और प्राचार्या सपना सिंह ने विदयाथियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी।
उधर सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के छात्रों ने जिले में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करते हुए जीत का परचम लहराया। परीक्षाफल को लेकर छात्रों अभिभावकों और अध्यापकों में काफी उत्साह दिखाई दिया क्योंकि यह सभी के कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है। जिसमें मुदित अग्रवाल 95.8 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही प्रशस्य श्रीवास्तव 92.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान और ओमेश्वर 91.4 प्रतिशत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का उत्कृष्ट परिणाम मिला है तथा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य महोदय नें विधार्थियों को स्वयं मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंन्द्रा ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। 10वीं में जय प्रकाश सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषित गुप्ता 93.6 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं तेजस वर्मा 93.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 12वीं में आदित्य कुमार श्रीवास्तव 95.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रहे। वंश पांडेय 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, उन्नति सिंह 89.4 प्रतिशत ने तीसरा, प्राची यादव 88.2 प्रतिशत ने चौथा व अंशिका मौर्या 88 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर नाम दर्ज कराया। विद्यालय प्राचार्य विनय पाण्डेय उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने समस्त छात्रों को मिठाई खिलाकर उनको अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा-10 के छात्र सादमान हबीब (ब्वाज ग्रुप) ने 96.8 प्रतिशत अंक एवं कु० श्रुति यादव (गर्ल्स ग्रुप) ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कक्षा 12 सी०बी०एस०ई० में कु० अंशिका गुप्ता ने कामर्स ग्रुप 95 प्रतिशत, एवं शिवांश साईं कला वर्ग ने 94 प्रतिशत, कु० ज्योति मौर्या मैथ ग्रुप में 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से कु० कालिंदी राय व संजय कुमार गोंड बायो ग्रुप में 93 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में टाप किया। कक्षा-10 के छात्र सयुक्त रूप से कु० अर्पिता सिंह व शुभम यादव ने 95 प्रतिशत, सयुक्त रूप से अनुराग यादव व कु० अंशिका यादव ने 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से सहर्ष प्रजापति एवं कु० महक यादव ने 93 प्रतिशत एवं आयुष चौहान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज़ अहमद खाँ, प्रबन्धक नवाज अहमद खॉ एवं प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह, तरन्नुम खॉनम, डॉ आजाद अहमद खॉ एवं अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सी.पी.एस. परिवार के शुभ चिंतको को बधाई दी है।
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, बनकट के कक्षा 12वीं में समीर ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया आशा खान 83 प्रतिशत क्षितिज चौहान 81.6 प्रतिशत दीपांश तिवारी 72.5 प्रतिशत। वहीं कक्षा 10वीं में अंशिका सिंह ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया तथा अमन यादव 94 प्रतिशत अन्य यादव 87.5 प्रतिशत जानवी तिवारी 86.8 परसेंट आनंद राजभर 86.6 परसेंट आयुषी विश्वकर्मा 86.6 प्रतिशत स्वरित सिंह 84.6 प्रतिशत अनुष्का धवल 83.8 प्रतिशत सुजल यादव 82.3 प्रतिशत शिवांगी यादव 81.1प्रतिशत अंशिका यादव 79.6 प्रतिशत अर्पित सिंह 79.1 प्रतिशत। इन छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा, “वेदांता इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से समाज में सकारात्मक सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। आज के परिणाम इस बात का प्रमाण हैं। इसका श्रेय हम अपने मेहनती विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों को देते हैं जिन्होंने दिन-रात परिश्रम किया।” वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का यह परिणाम यह दर्शाता है कि जब शिक्षा में अनुशासन, समर्पण और संस्कार का समावेश होता है, तब सफलता अपने आप विद्यार्थियों के कदम चूमती है।
0 Comments