खुद के घर के सामने धरने पर बैठे बुजुर्ग दंपति... कारण जानकर हो जाएंगे हैरान!


लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में अजीब स्थिति देखने को मिली है। यहां एक फ्लैट में रह रही महिला किराएदार घर खाली नहीं कर रही। वहीं परेशान होकर बुजुर्ग मकान मालिक दंपत्ति अपने ही फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए हैं। इस बुजुर्ग दंपत्ति ने डीएम नोएडा से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि महिला किराएदार काफी समय से ना तो किराया दे रही है और ना ही घर खाली कर रही है। बल्कि घर खाली करने के लिए उल्टा उन्हीं से पैसे मांग रही है।
मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसायटी का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने ही फ्लैट के बाहर धरने पर बैठे बुजुर्ग दंपत्ति अपना दर्द बता रहे हैं। इनके मुताबिक इस फ्लैट पर उनका मालिकाना हक तो है, लेकिन एक महिला किराएदार जबरन उनके फ्लैट पर कब्जा कर के बैठी है। बुजुर्ग दंपत्ति के मुताबिक काफी समय से इसने उन्हें किराया भी नहीं दिया। वहीं जब उन्होंने उसे घर खाली करने के लिए कहा तो वह उल्टा उनसे रंगदारी मांग रही है।
पीड़ित दंपत्ति के मुताबिक उन्होंने इस महिला किराएदार से मुक्ति पाने के लिए कई बार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस सिविल का मामला बताकर पल्ला झाड़ लेती है, वहीं प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित के मुताबिक परेशान होकर उन्होंने अपने ही फ्लैट के बाहर धरने पर बैठने का फैसला किया है। पीड़ित दंपत्ति ने नोएडा के डीएम से इस मामले में कार्रवाई करने और महिला किराएदार को घर से बाहर करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति के फ्लैट में घुसकर बैठी महिला किराएदार का पुराना रिकार्ड है। दो साल पहले वह किसी और मकान में रह रही थी। उस समय भी उसने फ्लैट पर कब्जा करने का प्रयास किया था। मकान मालिक ने इससे घर खाली कराने की खूब कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वह कई दिनों तक अपने फ्लैट के बाहर धरना देकर बैठा रहा। सोशल मीडिया में जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद इस महिला को फ्लैट से बाहर किया गया। उसके बाद से यह महिला इस बुजुर्ग के फ्लैट में घुसी बैठी है और यहां भी उसने फ्लैट कब्जाने की कोशिश की है।

Post a Comment

0 Comments