आजमगढ़। कुमार फाउंडेशन एंड कोचिंग इंस्टिट्यूट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षाेल्लाह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजन्म चौधरी तथा संचालन सूर्य प्रकाश पांडे ने किया। सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज और देश को एक नई दिशा दी है। उनका कहना था कि ‘शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वह ही दहाड़ेगा’। इसलिए हम सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए मान सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए हुए राहों पर चलना चाहिए। यस पी पांडे ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और संविधान के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। आज भी हम उनके योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राम जन्म चौधरी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज में एक उन्नत स्थान प्राप्त कर सकते हैं। संविधान बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सामाजिक एकता को बनाए रखना हम सबके जिम्मेदारी है और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना तथा उच्च से उच्च शिक्षा ग्रहण करके समाज और देश को एक नई दिशा देना हमारा और आप सबका कर्तव्य है। आईए हम शपथ लें कि हम दो रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ाएंगे। इस अवसर पर के पी यादव, अनिता राय, अंकित श्रीवास्तव, मानसिंह, एसपी पांडे, गौरव उपाध्याय, नीरज मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, सूर्य अनिल मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, रामजन्म चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments