मेरी पत्नी से मुझे बचा लो, एसपी ऑफिस पहुंचा पति, मुकदमा दर्ज!


लखनऊ। प्रदेश के जालौन में एक पत्नी पर उसके पति ने गुंडों के साथ मिलकर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति मनीष रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। वह न्याय की गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। यहां उसने बताया कि उसकी नौकरी हड़पने के लिए उसकी पत्नी ही जान से मारने की साजिश रच रही है। मनीष की शिकायत पर पत्नी वंशिका और कुछ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पति मनीष और पत्नी वंशिका की शादी नवंबर 2024 में हुई थी। विवाह हुए महज एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। इसी बीच पति पर जानलेवा हमला हुआ, जिसके पीछे पत्नी का हाथ होने का आरोप लगा है। मनीष ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी वंशिका उसकी रेलवे की नौकरी पाने के लालच में उसे मरवाने की साजिश रच रही थी। इसी के तहत उसने कुछ गुंडों के साथ मिलकर उस पर हमला करवाया। हमले में मनीष को गंभीर चोटें आईं, लेकिन वह किसी तरह बच निकला और खुद की जान बचाने को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद मनीष ने उरई कोतवाली पुलिस में अपनी पत्नी वंशिका और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश, मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस घटना ने दोनों परिवारों में तनाव पैदा कर दिया है। पति के परिवार वालों का आरोप है कि वंशिका शादी के पहले से ही धोखेबाज निकली और उसका मकसद सिर्फ मनीष की नौकरी का लाभ उठाना था। वहीं, पत्नी के परिवार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस मामले में उरई कोतवाली प्रभारी अरुण राय ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments