आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र की एक शिक्षिका कोमल सिंह ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी, जबरन विवाह के प्रयास, शारीरिक उत्पीड़न और चरित्र हनन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस न्याय दिलाने के बजाय उसे ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिनी कोमल सिंह, निवासी गंभीरवन, जहानागंज, एक शिक्षिका हैं जिन्होंने एम.ए. (अंग्रेज़ी) किया है और वर्षों से प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही थीं। 27 दिसंबर 2024 को वह अपनी मौसी के घर कटेहरी गई थीं, जहां से एक व्यक्ति राजन सिंह (पुत्र शेरबहादुर सिंह, निवासी अजगरा, थाना अतरौलिया) उन्हें बहला-फुसलाकर अतरौलिया के बुढ़वा बाबा मंदिर ले गया। कोमल के अनुसार, वहां जबरन खरवास माह में शादी की कोशिश की गई। जब उन्होंने विरोध किया तो राजन ने उनका बैग छीन लिया जिसमें सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, एलआईसी के दस्तावेज और 3500 नकद रखे थे। छीना-झपटी में उनकी नाक पर गंभीर चोट भी आई। कोमल ने यह भी आरोप लगाया कि राजन सिंह ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
घटना की शिकायत जहानागंज थाने में दी गई, जिसकी जांच एसआई आदित्य कुमार सिंह को सौंपी गई। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने राजन सिंह के दबाव में आकर निष्पक्ष जांच नहीं की। उन्होंने उल्टे कोमल पर गांव के एक विवाहित युवक के साथ अवैध संबंधों का झूठा आरोप रिपोर्ट में जोड़ दिया। इतना ही नहीं, गांव की एक महिला साक्षी सिंह (पत्नी रोशन सिंह) को बुलाकर पीड़िता, उसकी मां और भाई के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए। इससे पीड़िता की सामाजिक छवि धूमिल हुई और उनकी नौकरी भी चली गई। कोमल ने यह भी बताया कि फरवरी 2025 में दरोगा आदित्य कुमार सिंह ने उन्हें बुलाकर 24 घंटे में दस्तावेज वापस दिलाने का आश्वासन दिया और समझौते का दबाव बनाया। वहीं, मेडिकल जांच तक नहीं कराई गई और उल्टा उन्हीं पर BNS की धारा 126/135 के तहत कार्रवाई कर दी गई। पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके सभी दस्तावेज उन्हें वापस दिलाए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज थाने में मौजूद है, जिसे सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया जाना चाहिए। कोमल सिंह का कहना है कि वह अब पूरी तरह भयभीत, मानसिक रूप से प्रताड़ित और समाज में बदनाम हो चुकी हैं। यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो वह उच्च स्तर पर आंदोलन करेंगी।
0 Comments