बीबी की हत्या कर नमक संग शव को दफनाया...गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा 42 दिनों तक करता रहा गुमराह, ऐसे खुला राज!


कुशीनगर। जिले में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा और फिर थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। आरोपी ने शव को गलाने के लिए उसपर ढेर सारा नमक भी डाल दिया ताकि किसी को पता न चले। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सारा मामला खुल गया।42 दिनों के बाद महिला के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया तो पति ने सारा राज उगल दिया।
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के देउरवीर गांव में रहने वाले रामअवध मौर्य की बेटी गीता की शादी कुशीनगर के बलुआ गांव के विशाल कुशवाहा के साथ 18 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले गीता को दहेज के लिए परेशान करने लगे। इसकी शिकायत गीता ने अपने भाई और पिता से की थी। शुरुआत में उन्हें लगा कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
5 मार्च 2025 को गीता के पति विशाल ने अहिरौली थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और ससुराल वालों को भी इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद गीता के मायके वाले पुलिस थाने पहुंचे और ससुरालियों पर ही शक जताया और कहा कि वो कहीं नहीं गई है बल्कि दहेज के लालच में उसकी हत्या की गई है। पुलिस की पूछताछ में पति बड़े शातिर तरीके से पुलिस को गुमराह करता रहा।
एक महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस के लिए ये मामला एक पहेली बनता जा रहा था। ऐसे में पुलिस की प्राथमिकता गुमशुदा महिला को ढूंढना था। जिसके बाद पुलिस ने पति विशाल से सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पूरा मामला खुल गया। पुलिस के आगे आरोपी की एक नहीं चल पाई और फिर उसने पूरी सच्चाई बता दी। पति की निशानदेही पर 42 दिन बाद पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र की सेमरा नदी के किनारे दफनाए गए शव को बाहर निकाला।
शव को ठिकाने लगाने के लिए शातिर पति बोरी में नमक का प्रयोग किया था ताकि शव आसानी से गल जाए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि ससुराल वालों की निशानदेही पर शव को बाहर निकाला गया है। मृतका के पति हिरासत में ले लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments