भतीजे से हुआ महिला को इश्क. पति-बच्चे को छोड़ हुई फरार, पंचायत ने सुना दिया ये फैसला!


लखनऊ। प्रदेश के बरेली में एक महिला को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। महिला भतीजे के साथ रहे की जिद पर अड़ी थी। प्रमी के साथ रहने के लिए महिला ने अपने पति से किनारा कर लिया। महिला का एक चार साल का बेटा भी है, लेकिन उसने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, जब वो नहीं मानी तो पंचायत हुई। पंचायत ने भी महिला के ही पक्ष में फैसला सुनाया है. वहीं पीड़ित पति ने पत्नी की वापस लाने के लिए पुलिस में शिकायत की है।
पूरा मामला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने बताया कि वो उसको इस बात की भनक तक नहीं लगी कि दोनों के बीच कब नजदीकियां बढ़ गईं। पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी घर छोड़कर भतीजे के साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर चली गई। महिला प्यार में इस तरह अंधी हो गई कि वो अपने चार साल के बेटे को भी साथ ले जाना जरूरी नहीं समझा और न ही उसको बेटे का ख्याल रहा। उसने कहा कि जब वो वापस घर आया और पत्नी के बारे में जानकारी तो उसको मालूम हुआ की पत्नी रुद्रपुर चली गई है। वहीं जब वह पत्नी को लेने के लिए रुद्रपुर गया और उसने पत्नी से घर लौटने के लिए कहा तो उसने साथ रहने से मना कर दिया। जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी पंचायत में भी महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और भतीजे के साथ रहने की इच्छा जताई। वहीं पंचायत ने महिला की बात सुनने के बाद उसके ही हक में फैसला सुना दिया। पंचायत के फैसले के बाद महिला अपने पति और चार साल के बेटे को छोड़कर चली गई। वहीं पंचायत में सफलता नहीं मिलने पर पति ने हार नहीं मानी और पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Post a Comment

0 Comments