लखनऊ। प्रदेश के झांसी में अवैध संबंधों के चलते शादीशुदा शख्स ने अपने ही साले की बीवी से पहले अफेयर चलाया। दोनों के अफेयर की भनक जब घर वालों को हुई तो खूब तमाशा हुआ। दोनों को समझाया गया कि इस रिश्ते को खत्म कर लें। इस पर दोनों ने माफी भी मांगी। कहा कि आगे से वो एक दूसरे से बात नहीं करेंगे। लेकिन रविवार को उन दोनों की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिलीं।
मामला तरीचरकलां गांव का है। मृतका का नाम आरती था। आरती के पति ने बताया- मेरी 9 महीने पहले ही शादी आरती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वो फोन पर किसी से चोरी-छिपे बात करती थी। जब मुझे इस बात का पता चला तो आरती ने बताया कि वो किसी धर्मेंद्र नामक युवक से बात करती है। लेकिन अब वो कभी भी धर्मेंद्र से बात नहीं करेगी।
आरती के पति धनेंद्र कुशवाहा ने आगे बताया- इस बात को अभी 15 दिन ही बीते थे कि मुझे आरती के पास एक दूसरा मोबाइल फोन मिला। मैंने सोचा कि वो अभी भी अपने प्रेमी धर्मेंद्र से ही बात करती है। लेकिन इस बीच मेरी दीदी ने बताया कि आरती का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि मेरे ही जीजा प्लारेलाल कुशवाहा से है। यह सुनते ही मेरे होश फाख्ता हो गए। हमने उन्हें अपने घर बुलाया। दोनों को आमने सामने बैठाया गया। उन्होंने हमारे सामने कान पकड़कर माफी मांगी कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे। यह बात पूरे गांव में भी फैल गई थी। इस कारण हमें काफी शर्मिंदा भी होना पड़ा।
धनेंद्र ने बताया- मेरी दीदी की शादी प्यारेलाल से 9 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन जीजा का अफेयर मेरी ही पत्नी से चल पड़ा। 2 फरवरी को दोनों अचानक घर से गायब हो गए। हमने दोनों को काफी तलाशा। पुलिस में भी उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 7 दिन बाद रविवार को दोनों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले।
0 Comments