UP पुलिस परीक्षा: निरस्त 25 सवालों के लिए इस फार्मूले से मिलेंगे नंबर!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 25 सवालों को निरस्त कर दिया है। इन प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों को अंकों का निर्धारत इलाहाबाद हाईकोर्ट के 15 साल पुराने फैसले के आधार पर होगा। UPPRPB ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कुल 25 सवाल निरस्त किए गए हैं। प्रत्येक पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक, इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि VS UPPSC में दी गई व्यवस्था के अनुसार मिलेंगे।
अब आइए आपको वो फार्मूला बताते हैं जिसके आधार पर निरस्त प्रश्नों के लिए 32 लाख अभ्यर्थियों को अंक आवंटित किए जाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दी गई 15 साल पुरानी व्यवस्था के आधार पर जो फॉर्मूला बना है उसमें सही उत्तर x उस भाग के निर्धारित को सही प्रश्नों की संख्या से भाग दे दिया जाएगा। इसके बाद जो परिणाम आएगा वही अंक के तौर पर जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा यूपी पुलिस ने कहा कि 16 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है। वहीं 29 सवालों के एक से अधिक विकल्प सही हैं। अगर अभ्यर्थी ने सही विकल्पों में से किसी एक पर जवाब दिया है तो निर्धारित अंक दिया जाएगा। बीते दिनों यूपी पुलिस ने आंसर की जारी किया है जिसे 9 नवंबर तक देखा जा सकेगा UPPRPB ने कहा कि नवंबर के तीसरे हफ्ते में DVPST के लिए अभ्यर्थियों की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23,24,25 व 30,31 अगस्त, 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। बीते दिनों इस परीक्षा की अन्तिम उत्तर कुंजी यानी आंसर की जारी की गई थी।

Post a Comment

0 Comments