आजमगढ़। शहर के सिधारी मोहल्ला के मऊ रोड स्थित कटघर मार्ग पर काशी चंद्रदेव इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का रविवार को सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद उपाध्याय, पूर्व कबीना मंत्री चंद्रदेव राम यादव, वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार देवव्रत व मुन्ना राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहाकि काशी चंद्रदेव इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जिले में एक अलग आधुनिक तकनीक से युक्त संस्थान है। यहां पर छात्रों को ओ लेवल, ट्रिपल- सी समेत कम्प्यूटर के तकनीकि शिक्षा से दक्ष कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस इस्टीट्यूट के खुल जाने से छात्रों को एक ही स्थान पर कम्प्यूटर के सभी तकनीकि ज्ञान हासिल होगा। अब उन्हें अन्य जनपदों के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। भविष्य में इस शिक्षण संस्था से बीटेक की भी पढ़ाई कराये जाने की तैयारी चल है। इसी के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करने वाले छात्रों को शिक्षा दी जायेगी। वहीं संस्थान के सेंटर मैनेजर कुमार गौरव ने बताया की यहां पर सभी आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम लाइसेंस सॉफ्टवेयर के साथ लगाया गया है, पूरा कैंपस हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट से युक्त है।
इस मौके पर प्रदीप यादव, संदीप यादव, रामनिवास, रामदरश यादव, सूबेदार यादव, राम करन राय, संदीप उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव, राम नरेश यादव, भानू सिंह, रत्नप्रकाश त्रिपाठी, विवेक गुप्ता, मनोज जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments