74.75 मीटर जेवलिन फेंककर आनंद प्रताप ने जीता स्वर्ण पदक... महाराणा प्रताप सेना ने किया सम्मानित!


आजमगढ़। शुक्रवार को महाराणा प्रताप सेना की ओर से शहर के गरूण होटल के सभागार एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अशोक सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया। कार्यक्रम मे बिहार में आयोजित 4जी इंडियन अंडर-23 ओपन एथलेटिक्स कंपटीशन-2024 में 74.75 मीटर भाला (जेब्लिन) फेंककर पूरे भारत में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आजमगढ़ के बूढनपुर तहसील के अंतर्गत टहर किशुनदेवपुर निवासी आनंद प्रताप सिंह को महाराणा प्रताप का चित्र, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेना प्रमुख बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि कि ऐसे ही खिलाड़ी प्रदेश से लगायत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते है। महाराणा प्रताप सेना आनंद प्रताप के इस प्रतिभा का सम्मान करती है। उन्होंने कहाकि हमारे सेना के आदर्श महाराणा प्रताप है जिनका शस्त्र भाला था और आनंद प्रताप हमारे जनपद के है जिन्होंने भाला फेंकने पर कीर्तिमान स्थापित किया हैं हम उनके प्रतिभा के कायल है। ग्रापए के मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहाकि आनंद प्रताप आजमगढ़ का मान विश्व स्तर पर स्थापित करें और आजमगढ़ की धरती का नाम विश्व पटल पर गौरन्वांवित करते रहे।
इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता आनंद प्रताप ने संगठन का आभार प्रकट करते हुए इसका श्रेय अपने दादा वंश बहादुर सिंह, पिता अमरजीत सिंह व चाचा जयप्रकाश सिंह व गुरूजनों को दिया। बधाई देने वालों में दीनानाथ सिंह, सुरेश सिंह, राजेश कुमार, नरेन्द्र यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, दिनेश खंडेलिया, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राणा संतविजय सिंह, गौरव गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, दीपक सिंह, चन्देश्वर सिंह, रामपलट विश्वकर्मा, रामसूरत मौर्य, विनय मिश्रा, बृजेश कुमार, विनोद यादव, उमांकर प्रजापति, बलवंत सिंह, शिवम सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments