एसपी को हटाने की मांग पर अड़े विधायक... 6 दिन से दे रहे धरना!


लखनऊ। सिद्धार्थनगर में एसपी प्राची सिंह को हटाने की मांग लेकर शोहरतगढ़ सीट से अपना दल (एस) विधायक विनय वर्मा पिछले छह दिन से धरने पर बैठे हैं। विधायक का कहना है कि अब यह सरकार को तय करना है कि जनता का सम्घ्मान रहेगा या एसपी रहेगी। उनका धरना तभी समाप्त होगा जब एसपी हटा दी जाएंगी। विधायक विनय वर्मा ने एसपी पर तमाम आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि थानों को बेचा जा रहा है। यह बात जनता भी जान रही है। जनता की तो बात दूर, जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। वह एक मामले में थाने से लेकर आला अधिकारियों से मिले लेकिन पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाए हर कोई एक-दूसरे पर टालता रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तक को गुमराह किया जाता है।विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें आग लग गई। चालक की जलकर मौत में हो गई। दोषी कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने में एसओ ढेबरुआ जुटे रहे। एसपी समेत सभी उच्चाधिकारियों से शिकायत की। पुलिस अफसरों ने मुख्यमंत्री को भी गुमराह किया। विधायक ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष द्वारा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाता रहा। यह सब एसपी के इशारे पर हो रहा है। इससे दुखित होकर और जनता को न्याय दिलाने तथा पुलिसिया आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए वह धरने पर बैठे हैं। विधायक के धरना स्थल के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुल बल तैनात है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय दिखाई दी। धरना के लिए दिए गए समय 11 बजे जब विधायक नहीं आए तो अनुमान लगाया जाने लगा था कि वह नहीं बैठेंगे लेकिन शाम को वह अपने लावलश्कर के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया।विधानसभा अध्यक्ष ने तलब की सुस्पष्ट आख्याशोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की ओर से एसपी और शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध की गई शिकायत का विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने पुलिस महानिरीक्षक बस्ती से सुस्पष्ट आख्या तलब की है। प्रमुख सचिव ने पत्र भेज कर कहा कि विधायक ने ढेबरुआ थाना क्षेत्र में अवैध बालू कार्य में लगे ट्रैक्टर पलटने व आग लगने से चालक मायाराम की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज न किए जाने, उनकी विधानसभा क्षेत्र के थानाध्यक्षों को विधायक की बात न सुनने व न मानने के निर्देश देने, शोहरतगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व उनकी विधानसभा क्षेत्र में ड्रग्स एवं अन्य वस्तुओं की हो रही तस्करी पर एसपी की ओर से कोई कार्रवाई न करने के विषय में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। इस बारे में मुझे आपसे यह कहने का निर्देश हुआ है कि मामले में विधायक की ओर से लगाए गए आरोपों के परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट आख्या तत्काल उपलब्ध कराएं। जिससे विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया जा सके।विधायक को समर्थन देने शनिवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय महासचिव और अखिल भारतीय प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष शेषमणि प्रजापति एडवोकेट धरनास्घ्थल पर पहुंचे। बढ़नी के कई सभासदों ने भी विधायक को समर्थन दिया।समर्थन देने वालों में कन्हैया लाल मित्तल, मनोज यादव, आसमा खातून, निसार अहमद, रजीउद्दीन, दीपमाला आदि शामिल हैं। वहीं आल इंडिया इंडस्ट्रीज और विजनेस वेलफेयर आर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय मित्तल ने भी विधायक के धरने को समर्थन दिया है। विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि शोहरतगढ़ पुलिस मेरे कार्यकर्ताओं को धमका रही है। वह लोगों को मेरे पास आने से रोक रही है। विधायक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस महकमा कार्यकर्ताओं को धमका रही है। अगर मेरे कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी हुआ तो उसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी डीएम को दे दी है।

Post a Comment

0 Comments