सपा विधायक जाहिद बेग पत्नी संग फरार...बेटा हिरासत में, हाउस हेल्पर के उत्पीड़न का है आरोप!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही से सपा के विधायक ज़ाहिद बेग के खिलाफ मुकदमे किए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उनके बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। भदोही विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग घरेलू सहायिका को कथित रूप से प्रताड़ित करने और एक अन्य सहायिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस रविवार को ज़ाहिद बेग के घर पहुंची और उनके बेटे ज़ईम बेग (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसके बाद बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। वहीं विधायक बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, श्रम विभाग ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय की सिफारिश पर शुक्रवार देर रात विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई सोमवार को विधायक के आवास पर एक नाबालिग लड़की की कथित आत्महत्या और उसके बाद मंगलवार को भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 17 वर्षीय लड़की को मुक्त कराए जाने के बाद की गई है।

Post a Comment

0 Comments