रिटायर्ड बीएसएफ जवान के बेटे को चाकू से गोदकर मार डाला... बाजार से सामान लेकर लौट रहा था घर !


गोरखपुर। जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के हक्काबाद गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रिटायर्ड बीएसएफ जवान के 25 वर्षीय बेटे को मनबढ़ों ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक बाजार से सामान लेकर घर के लिए लौट रहा था. इसी दौरान मनबढ़ युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। खोराबार थाना क्षेत्र के हक्काबाद हरिजन बस्ती के रहने वाले रिटायर्ड बीएसएफ जवान राम वृक्ष भारती के 25 वर्षीय बेटे नकुल भारती अपने दोस्त के साथ सामान लेने बाजार गया था। बाजार से लौटते समय वह एक चाय की दुकान पर नाश्ता करने के लिए रुक गया। वहां पहले से ही दूसरे गांव के पांच युवक मौजूद थे, जिनसे नकुल की किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद सभी मनबढ़ युवकों ने मिलकर नकुल की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद भी जब मनबढ़ों को संतुष्टि नहीं मिली तो उन्होंने नकुल पर चाकू से पेट और गले पर कई हमले कर दिए, जिससे नकुल बुरी तरह से घायल हो गया। नकुल के साथी अविनाश के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए, लेकिन लोगों के आने से पहले मनबढ़ युवक वहां से फरार हो गए। नकुल के दोस्त अविनाश ने घटना की जानकारी नकुल के परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वाले नकुल को जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नकुल के भाई महेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। नकुल सभी भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि परिवार वालों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांचकर मनबढ़ युवकों की पहचान हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लेगी।

Post a Comment

0 Comments