लखनऊ। जहां एक तरफ पूरे देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है और न्याय की मांग उठ रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपी के मेरठ से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग लड़कों से कुकर्म की घटना सामने आई है। शहर के मैनापुठी गांव का रहने वाला एक युवक किशोरों को घर बुलाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाता था, फिर उनका अश्लील वीडियो बनाता था। आरोप है कि ये वीडियो अचानक लीक हो गए जिसके बाद हड़कंप मच गया। आरोपी ने कमरे में सीसीटीवी लगाया हुआ था। सीसीटीवी बेडरूम में वीडियो बनाने के लिए लगाया गया था। आरोपी वीडियो के आधार पर लड़कों को फिर से अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए कहता था और फिर उन्हें पैसे के लिए ब्लैकमेल किया करता था। सात महीने से ज्यादा समय से आरोपी इसी तरह घर बुलाकर किशोरों के साथ अनैतिक काम कर रहा था। गांव के ही दर्जन भर युवकों के साथ कुकर्म करके उसने ब्लैकमेल कर लाखों रुपये इकट्ठा कर लिए थे लेकिन जब युवकों ने रुपए देने बंद कर दिए तो फिर उसने वीडियो वायरल कर दिए और खुद गांव से फरार हो गया। गांव में वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी का नाम अजीत चौहान है। आरोपी उनके साथ संबंध बनाता था फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे खूब पैसे लेता था। लेकिन दिन-ब-दिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही थी जिससे परेशान होकर लड़कों ने उसे पैसे देना बंद कर दिया। इसी बात से नाराज होकर अजीत ने पीड़ितों के तमाम वीडियो लीक कर दिए।
सरुरपुर थाना क्षेत्र के मैनापूठी गांव का रहने वाला अजीत किराने की दुकान चलाता है। अजीत गांव के नाबालिग युवकों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। अजीत के घर में 70 साल की बुजुर्ग मां और पत्नी रहती हैं। वीडियो वायरल करने के बाद वो वहां से सहारनपुर भाग गया था। अजीत घर में ही एक किराने की दुकान चलाता है। घर में उसने एक प्राइवेट रूम बनाया हुआ था। इस रूम में सीसीटीवी लगा था। इसी प्राइवेट कमरे में वो नाबालिगों को बुलाकर अनैतिक काम करता था। गांव में लगभग 7 महीने से या कहें उससे भी पहले से आरोपी ये गंदा काम कर रहा था, लेकिन किसी को पता नहीं चला। 19 अगस्त को पीड़ितों की तहरीर पर इस मामले में आरोपी पर मुकदमा हुआ लेकिन थाना पुलिस ने आगे कोई एक्शन नहीं लिया। पूरे मामले में अबतक 6 पीड़ित सामने आए हैं जिनके साथ उसने अनैतिक काम किया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस जो वीडियो मिले हैं उनकी भी जांच की जा रही है। पीड़ितों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
0 Comments