बहन अपने फैसले से पीछे नहीं हटी तो भाई ने थाने में सबके सामने ही जहर खा लिया। इससे पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में लड़के को देवरिया के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के लिए उसे भर्ती कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली लड़की दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम करती है।
परिवार वालों को काफी समय तक इसकी भनक नहीं थी। इस दौरान उन्होंने लड़की शादी तय कर दी। नवंबर महीने में शादी की तारीख भी तय हो गई थी। घर में अपनी शादी की हलचल देख लड़की परेशान हो गई। उसने अपने परिवार वालों से प्रेमी के बारे में बात की और उसी से शादी करने की इच्छा जताई लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने मना कर दिया तो लड़की मंगलवार को थाने पहुंच गई। वह प्रेमी से ही शादी की जिद पर अड़ गई।
0 Comments