शराब तस्कर निकले RPF जवानों के कातिल, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया क्यों चलती ट्रेन से दिया था धक्का!


गाजीपुर। जिले में 19-20 अगस्त की रात गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास RPF के दो जवानों का शव पटरी के पास मिला था। गहमर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। गमहर पुलिस के साथ-साथ जांच में चार से पांच और टीमें लगी हुई थीं। हालांकि UP STF को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक तस्कर को पुलिस ने भागते समय पैर में गोली मार दी।
RPF जवानों की मौत को लेकर पहले ही शराब तस्करों की तरफ घटना को अंजाम देने का आशंका जाहिर की जा रही थी। क्योंकि घटनास्थल से और दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नजदीक करीब 2 से 3 जगह शराब तस्करों के द्वारा चेन पुलिंग की गई थी जबकि उक्त ट्रेन को दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से खुलकर सीधे पटना रुकना था।
मंगलवार सुबह UP STF चार आरोपियों को पटना, बिहार से गिरफ्तार कर घटनास्थल पर लाई। STF यहां पर RPF जवानों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान खोजने के लिए ले गई थी, जहां झाड़ियों में से जवान जावेद का पर्स मिला। इसी दौरान अन्य सामानों की भी खोजबीन चल रही थी, तभी एक आरोपी प्रेमचंद सब इंस्पेक्टर सुरेश मौर्य की सरकारी पिस्टल को छीनकर झाड़ियों की तरफ भागने लगा।
इसी दौरान वह पुलिस पर फायर करने लगा, जिसके बाद पुलिस और UP STF के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की, जिसमें आरोपी प्रेमचंद के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बाद में उसे इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। STF की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार, प्रेमचंद वर्मा और विनय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी एक गैंग के रूप में काम करते हैं।
तस्करों ने बताया कि 19 अगस्त को बिहार में तस्करी के जरिए शराब पहुंचाने के लिए अलीनगर मुगलसराय चंदौली गए थे। जहां से सुरेंद्र नाम के व्यक्ति से शराब की खरीदारी कर रेलवे स्टेशन लेकर आ गए थे, जिसके बाद जनरल डिब्बे में बैठ गए थे। ट्रेन चलने के कुछ समय बाद कुचमन स्टेशन से पहले चेन पुलिंग हुई। इस दौरान मौके पर सिपाही जावेद और प्रमोद भी आ गए। चेन पुलिंग एवं शराब तस्करी का विरोध करने पर हम लोगों द्वारा सिपाही जावेद एवं प्रमोद के साथ मारपीट की गई।
इसके बाद दोनों सिपाहियों को चलती ट्रेन से शराब तस्करों ने धक्का देकर बाहर फेंक दिया गया, जिससे दोनों RPF जवानों की मौत हो गई। पूछताछ में इन लोगों ने यह भी बताया कि रेलवे में ट्रैकमैन का काम करने वाले विलेंद चौधरी से भी हम लोग शराब लेते थे, जिसे दानापुर पटना में जाकर बेच दिया करते थे। विलेंद चौधरी भी इस घटना में शामिल है। पूछताछ के आधार पर विलेंद को भी UP STF ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि उसने बेंगलुरु से पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर रखा है और गांव आने पर वह विलेंद चौधरी, जो रेलवे में गेटमैन है और शराब तस्करी का गैंग चलता है, उसके संपर्क में आ गया था। विलेंद चौधरी के साथ मिलाकर शराब तस्करी करने लगा था। वह विलेंद चौधरी के माध्यम से प्रेमचंद, विनय के संपर्क में आ गया। यह लोग उन ट्रेनों में तस्करी के लिए शराब रख दिया करते थे, जिनमें एस्कॉर्ट नहीं होता था।
आरोपी मुगलसराय के आसपास से शराब खरीद कर रेलवे के माध्यम से बिहार के विभिन्न इलाके में शराब ऊंचे दामों में बेच दिया करते थे. आरोपी प्रेमचंद, जो कक्षा 8 पास है और वह दानापुर से इलेक्ट्रिक में ITI पास है। वह शराब तस्करों के संपर्क में चार साल से आकर काम कर रहा है। वहीं हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी विनय कुमार ने पूछताछ में बताया है कि वह जयपुर में बच्चों के कपड़े बेचने का काम करता था।
आरोपी मुगलसराय के आसपास से शराब खरीद कर रेलवे के माध्यम से बिहार के विभिन्न इलाके में शराब ऊंचे दामों में बेच दिया करते थे। आरोपी प्रेमचंद, जो कक्षा 8 पास है और वह दानापुर से इलेक्ट्रिक में ITI पास है। वह शराब तस्करों के संपर्क में चार साल से आकर काम कर रहा है। वहीं हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी विनय कुमार ने पूछताछ में बताया है कि वह जयपुर में बच्चों के कपड़े बेचने का काम करता था।

विनय कुमार फुलवारी शरीफ के कुछ शराब तस्करों के संपर्क में आया और उनके साथ शराब तस्करी में शामिल हो गया. वह पिछले कई सालों से शराब तस्करी में लगातार काम कर रहा है. इस मामले में गिरफ्तार ट्रैकमैन विलेंद चौधरी 2014 में रेलवे विभाग में भर्ती हुआ था. वहीं, वह 2014 से लेकर 2019 तक रेलवे स्टेशन दनकौर में तैनात था. 2019 में नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर तबादला होकर आया. इसके बाद उसने मुगलसराय से शराब खरीद कर बिहार में बेचने का काम शुरू कर दिया. बिहार के कई शराब तस्करों के संपर्क में आकर उनके साथ मिलाकर शराब तस्करी करने लगा।

Post a Comment

0 Comments