आजमगढ़: दुर्व्यवहार के आरोप में दो शिक्षक निलंबित...DIOS कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संग अभद्रता का मामला!


आजमगढ़। डीआईओएस कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया। इसे लेकर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि एसकेपी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने डीआईओएस कार्यालय में कार्यरत लिपिक उमेश गुप्ता के साथ दुर्व्यवहार किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में बेसिक शिक्षा विभाग के भी कर्मचारी धरने में शामिल हुए थे। सभी ने उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए एसकेपी इंटर कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक मनोज कुमार ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments