UP के इन जिलों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- अपने इलाके का हाल!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलेंगी। इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान (अहमदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, सोहाना, पलवल (हरियाणा) में भी बारिश के आसार हैं। IMD ने सैटेलाइट इमेजरी के जरिए जानकारी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments