क्या यूपी उपचुनाव में सपा से अलग उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस? जानिए क्या मिला जवाब!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नौ विधायक जीतकर संसद पहुंच गए हैं। बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों को गठबंधन का फायदा मिला है। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों पार्टियां आगे भी एक साथ चुनाव लड़ेंगी?

ऐसे ही एक सवाल का जवाब बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया है। जब उनसे भविष्य में गठबंधन और उपचुनाव में गठबंधन को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, 'हम सब बैठेंगे। बात करेंगे। किसको कहां लड़ाना है, यह तय करेंगे। कोशिश करेंगे कि उपचुनाव में भी वही नतीजा दोहराया जाए जो लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था।' प्रमोद तिवारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन अभी काम कर रहा है और उसी के तहत लड़ने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने भी भविष्य में गठबंधन बरकरार रखने के संकेत दिए थे। तब उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अब शुरू करेंगे और दोनों ही पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी। जिसके बाद भविष्य में इंडिया गठबंधन बरकरार रखने की अटकलें तेज हो गई थी। वहीं यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान 9 विधायक और एक एमएलसी ने जीत दर्ज की है। 

एमएलसी के तौर पर योगी सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने पीलीभीत सीट से जीत दर्ज की है। अब वह मोदी सरकार में मंत्री हो गए हैं और उन्होंने एमएलसी के साथ ही योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और फैजाबाद सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने अवधेश प्रसाद ने भी अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में यूपी की दो विधानसभा सीट खाली हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments