लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सीएम योगी ने कंगना की जमकर तारीफ़ की और उनकी तुलना मीराबाई से लेकर रानी पद्मिनी और रानी लक्ष्मीबाई से कर दी। उन्होंने एक बार फिर 400 पार के नारे को दोहराते हुए दावा किया कि आज लोग कह रहे हैं जो राम लाए हैं हम उनको लाएँगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने कंगना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उनकी इस जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे हिमाचल आना है तो मैंने कहा कि मैं कंगना के लिए तो प्रचार करने जरूर जाऊंगा। सीएम योगी ने कहा, कंगना रनौत में मीराबाई के जैसी भक्ति हैं उसमें महारानी पद्मिनी का तेज है और विरोधियों से जूझने के लिए रानी लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य और वीरांगना का भाव भी हैं। आपने देखा होगा कैसे इन्होंने मुंबई में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की सरकार को सड़कों पर लगाकर पानी पिलाने का कर दिया था।
सब पूछते थे कि कंगना कौन हैं जिस पर हमारे यहां जयराम ठाकुर का बयान आया था कि वो हमारी बेटी है अगर कोई बाल बांका भी करेगा तो यहां की वीरभूमि खड़ी हो जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आज देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि एक बार फिर से मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस पूछती है 400 पार कैसे होगा? तो जनता जवाब देती है कि जो राम लाए हैं हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहां कि हमारी सरकार ने काशी और अयोध्या का काम तो पूरा कर दिया है अब हम मथुरा की ओर बढ़ गए हैं। ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में हैं।
0 Comments