बच्चों के अंदर छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा आती है बाहरः डा. अंगिरा भारद्वाज

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने किया हुनर समर कैम्प का उद्घाटन!


आजमगढ़। जनपद में रंगमंच व ललित कला एवं सृजनात्मक सामाजिक कार्यों के लिए सतत प्रयत्नशील हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा नवोदय प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के उद्देश्य से पिछले 16 वर्षों से लगातार चल रहे हुनर समर कैम्प का उद्घाटन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंगिरा भारद्वाज, सपना बनर्जी, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अजेंद्र राय, श्रेया चित्रांश ने दीप प्रज्वलन कर किया। संस्थान के अध्यक्ष मनोज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव गौरव मौर्य, कमलेश सोनकर ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों में तथा हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में उच्च प्राप्त करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कलाकारों में रिमझिम प्रजापति, खुशबू गौड़, राज पासवान, सोनल, विश्वकर्मा रिया विश्वकर्मा, आदित्य सोनकर, सूरज, शिवांश राव, सौरव राव शामिल रहे। प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ अंगिरा भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा सामने आती है। बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर नृत्य कला संगीत व अभिनय में पारंगत हो जनपद का नाम रोशन करते हैं। हुनर संस्थान का यह कार्य सराहनीय है। जहां बच्चों को नित्य नई-नई गतिविधियों को खेल-खेल में सीख कर 20 दिनों में प्रशिक्षित होंगे। सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिभा निकेतन स्कूल एटलस पोखरा में 12 जून तक यह कैंप चलेगा। समर कैंप के माध्यम से हमारा यह प्रयास होता है कि यह जनपद के बच्चे जो विद्यालय की पढ़ाई के बोझ तले अपनी अपने आप अंदर छिपी हुई प्रतिभा को दबाये रहते हैं। उनको प्रशिक्षित कर मंच प्रदान करना ही हुनर का असली उद्देश्य है।

Post a Comment

0 Comments