क्या पाला बदलेंगे चाचा शिवपाल? छोड़ेंगे सपा का साथ...इस नेता ने किया बड़ा दावा!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव अभी तक सपा में खुद को सेट नहीं कर पा रहे हैं। उनकी बेइज्जती की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही शिवपाल यादव को भी सेट कर लिया जाएगा। सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव खुद ही समाजवादी पार्टी में सेट नहीं हो पा रहे हैं। अखिलेश यादव उन्हें किनारे लगाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी जिस ऊंचाई तक आई है उसे ले जाने में दूसरे नंबर पर शिवपाल यादव का नाम आता है। लेकिन, आज समाजवादी पार्टी में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता। ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान शिवपाल यादव से अपने अच्छे संबंध होने के भी संकेत दिए और कहा कि उनके और हमारे बीच चलता रहता है। उन्हें भी सेट कर लेंगे। राजभर ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हिन्दू मुसलमान करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर यूपी की घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी के राजीव राय है। इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इस सीट पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है। ऐसे में सुभासपा ने यहां अपनी पूरी ताक़त लगाई हुई है। राजभर ने दावा किया कि इस सीट पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए में जितने भी घटक दल हैं चाहे वो निषाद, राजभर और जयंत चौधरी हों, सभी के पास वोटबैंक हैं वहीं बीजेपी के साथ भी बड़ा वोटबैंक हैं ऐसे में जहां वोटों का अंबार लगा हो तो वोट मिलेंगे ही वहीं विपक्षी दलों के पास से वोट भाग रहा है।

Post a Comment

0 Comments