पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ शमीम व 16 सभासद भाजपा में हुए शामिल...चुनाव में जीत दिलाने का किया दावा!


आजमगढ़। ज़िले के मुबारकपुर रोडवेज़ पर स्थित रामलीला मैदान में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए के शर्मा रहे। सम्मेलन में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, सांसद निरहुआ, रामदर्शन यादव, अरविंद जयसवाल निखिल राय, रईस अहमद गुड्डु सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस सम्मेलन में पूर्व चेयरमैन डॉ शमीम अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी जॉइन किया और जीत दिलाने का दावा भी किया। वही नगरपालिका के 16 सभासदों को भी भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान मंत्री ए के शर्मा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की 2019 में यहाँ से चुनाव जीते और जीत कर गायब हो गए यहाँ के किसी के दुःख दर्द में शामिल नहीं हुए... हमारा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ हारे तब भी यहीं रहकर लोगों के दुःख दर्द में शामिल रहे और जीते तब भी यहीं पाँच साल रहे ...अगर सांसद निरहुआ भी चाहते तो चले जाते और मुंबई आदि जगहों पर फ़िल्म बनाते लेकिन निरहुआ ने आज़मगढ़ में ही रहकर फ़िल्म सिटी यहीं बना दिया और फ़िल्म भी बना रहे हैं और आज़मगढ़ के विकास में अहम रोल अदा कर रहे हैं। वही सांसद निरहुआ ने कहा की हम एक और नई फिल्म बना रहे हैं वह 25 मई को बनेगी जिसका नाम है 400 के पार ...जिसके हीरो हीरोइन आप ही हैं.. उन्होंने ने कहा कि अगर आज़मगढ़ को चमकाना है। सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव को 2019 में मौका मिला लेकिन तीन साल में कुछ नहीं कर पाए तो आज़मगढ़ छोड़कर चले गए फिर उनके भाई आए वह भी हार के चले गए उन्होंने ने कहा की मैं 2019 में हारा तो भी और जीता तो भी यहीं सबके दुःख सुख में शामिल रहा। निरहुआ ने कहा आज़ादी के बाद से मांग चल रही है कि बनारस को आज़मगढ़ और गोरखपुर को रेल लाइन से जोड़ दिया जाए आजतक कोई नहीं कर पाया ... मैंने पत्र लिखा और मोदीजी के यहाँ गया प्रधानमंत्री जी से कहा आज़मगढ़ में कमल खिल गया है तो प्रधानमंत्री ने कहा क्या चाहिए तो मैंने कहा आज़मगढ़ में रेल लाइन चाहिए तो उन्होंने कहा पास हो गई। इस अवसर पर हरिवंश मिश्र, विभा बरनवाल, बृजेश चौरसिया, विशाल जयसवाल, परवेज़ आज़मी, नायाब आज़मी, आलिम खान, रईस अहमद गुड्डु, पूर्व चेयरमैन डॉ शमीम, नज़राना खातून आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments