BJP विधायक ने कलम से खोदकर दिखा दी नई-नई बनी सड़क, ठेकेदार और JE की लगाई क्लास... और फिर!


लखनऊ। शाहजहांपुर में भाजपा विधायक एक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। सड़क निर्माण में कमियां मिलने के बाद विधायक ने ठेकेदार और जेई को फटकार लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। दरअसल, पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ये सड़क 32 करोड़ रुपये के बजट से बनाई जानी है। भाजपा विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए, जहां उन्होंने अपनी कमल से ही नई बनी सड़क को खोद दिया। सड़क निर्माण में गुणवत्ता में खामियां देखकर भाजपा विधायक भड़क और उन्होंने ठेकेदार, जेई को फटकार लगाई।

निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक चेतराम ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि मानक के अनुसार सड़क का काम नहीं हो रहा है. आगे सड़क तैयार हो रही है तो पीछे सड़क खुद-ब-खुद उखड़ रही है। योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा.वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जेई और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये लोग तो सड़क बनाकर चले जाएंगे। हम लोग इस सड़क पर चलेंगे। पर ये सड़क खुद-व-खुद उखड़ रही है।

Post a Comment

0 Comments