यूपी में ठाकुरों की नाराजगी का असर...बीजेपी के दो बड़े नेता आपस में भिड़े...लगाए गंभीर आरोप!


लखनऊ। पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। एक ओर जहां पार्टी को ठाकुरों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है तो अब वहीं दो बड़े नेता आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं विकास की राजनीति करता हूं। गुंडे को सहारा नहीं देता। मैं जातिवादी राजनीति नहीं करता। गुंडे पालेंगे वो। 10 साल लोगों के बीच नहीं जाएंगे वो। लोगों को गाली देंगे। लोगों से गुंडागर्दी करेंगे वो। 19 के बाद सबको देखने की बात करेंगे।

सोम ने कहा कि संजीव बालियान का स्तर मुझसे बात करने का नहीं है। मैं संजीव बालियान नहीं बीजेपी का प्रचार करता हूं। दरअसल, सीएम योगी सरधना के रार्धना में जनसभा करने पहुंचे थे। उसी दौरान सोम ने मीडिया से बात की। सरधना की संजीव बालियान से ठाकुर चौबीसी नाराज बताई जा रही है। उधर, इस नाराजगी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना पहुंचे। सरधना के रार्धना गांव में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सरधना मुजफ्फरनगर लोकसभा में आता है। जनसभा में मंच पर मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान, मंत्री सुनील भराला, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम समेत तमाम नेता मौजूद थे.दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में संगीत सोम को टिकट ना मिलने पर ठाकुर समाज नाराज है। सभा में संगीत सोम जिंदाबाद के नारे खूब लगे। स्टेज पर बोलने आए मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान का जबरदस्त विरोध हुआ। सभा में आए ग्रामीणों ने विरोध किया। संजीव बालियान के बोलते समय ऊपर हाथ उठाकर विरोध किया। संजीव बालियान महज 5 मिनट भी नहीं बोले।

Post a Comment

0 Comments